
मुआवजे की मांग को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बिहार डेस्क-मंजेश कुमार-बेगूसराय

संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता अहियापुर संकुल स्कूल मैदान में हो रही दो सौ मीटर लंबी दौड़ में भाग ले रहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छबिलापुर के वर्ग अष्टम का छात्र मो कामिल की मौत हो गया। घटना उस समय घटी जब कामिल दौड़ लगा कर अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए बेहोश होकर गिर पड़ा जिसे स्कूल के शिक्षकों ने मंसूरचक पीएचसी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मो कामिल की मौत की खबर सुनते ही आग की तरह पूरे प्रखंड क्षेत्र में फैल गया। मृतक छात्र साठा पंचायत के वार्ड संख्या 2 की सदस्या सहाना खातून का पुत्र था। मृतक के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने समसा मंसूरचक-दलसिंहसराय मुख्य पथ को टायर जलाकर जाम कर एचएम के विरुद्ध नारेबाजी कर रहें थें। आन्दोलनकारियों ने मृतक छात्र के आश्रितों को दस लाख रूपये मुआवजा दिए जाने, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर घण्टों भर सड़क पर अड़े रहें। घटना की सूचना पाते हीं बीडीओ प्रभात कुमार दत्त, थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर उग्र ग्रामीणों को तीन घण्टे तक वार्ता करने के बाद बीडीओ ने तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार, कबीर अन्त्योष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपये देने के साथ अन्य सरकारी लाभ देने की घोषणा के बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया। वही छबिलापुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एचएम अशोक कुमार चौधरी ने मृतक छात्र के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मो कामिल खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अव्वल था। स्कूल परिवार इस घटना को लेकर मर्माहत हैं। उन्होंने कहा हम जितनी भी प्रशंसा छात्र कामिल का करूँ वह बहुत ही कम हैं। ईश्वर मृतक छात्र के माता पिता को ऐसी विषम परिस्थिति में धैर्य शक्ति प्रदान करे। दुसरी तरफ मृतक छात्र की माँ को रोते -रोते बुरा हाल हो चुका हैं। मृतक छात्र की माँ ने रोती हुई कह रही थी बेटा रे अब हमरा कौन रोटी का सहारा होतै इतना सुन मौजूूूद लोगोंं का दिल दहल जाता था। सभी स्कूल के एचएम ने भी इस घटना को दर्दनाक घटना बताते हुए स्कूल में छुट्टी दे दिया।