
बिहार ब्रेकिंग

मोदी कैबिनेट के विस्तार पर से पर्दा हट गया एवं सभी नए मंत्रियों ने बुधवार की शाम राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ भी ले ली। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले नेताओं के नाम का कयास भी खत्म हो गया। बिहार से केंद्रीय कैबिनेट में मात्र दो नेताओं को जगह मिली है जिसमें एक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी आरसीपी सिंह हैं तो दूसरी तरफ लोजपा में बगावत कर पार्टी को दो टुकड़ों में तोड़ देने वाले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार से चार नेताओं को मंत्रिपरिषद में जगह दी जाएगी जिसमें एक राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का नाम था तो दूसरा नाम था जदयू नेता ललन सिंह का। केंद्रीय कैबिनेट के शपथग्रहण के साथ ही इन कयासों से पर्दा उठ गया। इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट में पशुपति कुमार पारस को जगह मिलने के साथ ही यह भी साफ हो गया कि एनडीए और भाजपा के लिए चिराग पासवान की ‘राम-हनुमान’ का रिश्ता या फिर पशुपति पारस को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर कोर्ट जाने का धमकी का असर नहीं पड़ा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि चिराग पासवान ने लोजपा के सभी पांच सांसदों को बागी करार देते हुए निर्दलीय बताया था एवं कहा था कि अगर लोजपा कोटे से पशुपति पारस को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो वे मामला को लेकर कोर्ट तक जाएंगे।