
बिहार ब्रेकिंग

मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दिया है। माना जा रहा है कि कुछ पुराने मंत्रियों से इस्तीफ़ा लेकर फिर उनके जगह पर नए मंत्रियों को मौका दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, बाबुल सुप्रियो, देवाश्री, संतोष गंगवार, रमेश पोखरियाल, अश्विनी कुमार चौबे समेत ग्यारह मंत्रियों ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। वहीं खबर है कि कुछ केंद्रीय मंत्रियों को प्रमोशन भी दिया जाएगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मंत्रिपरिषद से पुराने मंत्रियों को छुट्टी देकर नए चेहरे को लाया जाएगा जिसमें मुख्य चेहरे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, जदयू नेता ललन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मीनाक्षी लेखी समेत कई और नाम शामिल हैं। बता दें कि बुधवार की सुबह संभवित मंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक भी की थी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि बुधवार शाम को राष्ट्रपति भवन में कुल 43 नए मंत्रियों को मंत्रिपद का शपथ दिलाया जाएगा। वहीं मोदी कैबिनेट में लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस का भी नाम सामने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो मोदी कैबिनेट में बिहार से पांच और यूपी से सात नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। वहीं पश्चिम बंगाल से 4 नए मंत्री बनाये जा सकते हैं।