
अपनी हरकतों के मुताबिक पाकिस्तान एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलने लगा है। पाकिस्तानी सेन जनरल कमर बाजवा द्वारा भारत के खिलाफ बयान से देश की राजनीतिक गलियारों में हलचल है। बीजेपी ने पाकिस्तान के रवैये का ठीकरा पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के सर फोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को अमेठी में पाकिस्तानी सेना जनरल कमर बाजवा द्वारा भारत के खिलाफ दिए गए बयान पर पलटवार किया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला।स्मृति ईरानी ने नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू सहाब की पाकिस्तान की यात्रा पर चुप्पी साध रखी है। अब सिद्धू के पाकिस्तान से लौटने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष क्या कहेंगे, पाकिस्तान भारत के खिलाफ बोल रहा है।स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की चुप्पी समझ में आ रही है, क्योंकि एक तरफ सिद्धू हैं जो पाकिस्तान जाकर पाक जनरल को गले लगाते हैं और वे भारत के खिलाफ जहर उगल रहें हैं।
