
बिहार ब्रेकिंग

लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बालगुदर-अमहरा रोड स्थित एक बंद राइस मिल में बालू की ढेर के नीचे छिपाकर रखी काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यहां से पुलिस ने विदेशी शराब की कुल 167 बोतल बरामद की है। तस्कर भागने में सफल रहा। रविवार की सुबह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को सूचना मिली कि बालगुदर गांव के तस्कर ने बंद राइस मिल में शराब छिपाकर रखा है। थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई कपिलदेव प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने बालगुदर-अमहरा रोड स्थित बंद राइस मिल में छापामारी की। काफी खोजबीन के बाद भी राइस मिल के अंदर शराब नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने मिल के अंदर रखे बालू की खोदाई शुरू की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बालू की ढेर के नीचे शराब की सभी बोतलें छिपाकर रखी हुई थी। पुलिस ने बालू की खोदाई करके शराब की सभी बोतलें निकाली। इसी दौरान थानाध्यक्ष को फिर सूचना मिली कि तस्कर ने एनएच 80 किनारे पुराने डिस्लरी फैक्ट्री परिसर में भी शराब छिपाकर रखा है। पुलिस की टीम बंद राइस मिल से शराब बरामद करने के बाद पुरानी डिस्लरी फैक्ट्री परिसर में गई। काफी खोजबीन के बाद वहां झाड़ी में छिपाकर रखी विदेशी शराब की 50 से अधिक बोतलें बरामद हुई। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बालगुदर गांव के एक शराब तस्कर ने वहां पर शराब छिपाकर रखा था। शराब तस्कर की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि दो जगहों से विदेशी शराब की 167 बोतलें शराब बरामद हुई। इसमें इंपीरियल ब्लू की 375 एमएल की 129 बोतल और रॉयल स्टैग की 375 एमएल की 38 बोतलें बरामद हुई है।