
बिहार ब्रेकिंग

कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सरकारों की तरफ से जो सख्ती बरती जा रही है उसमें छूट की उम्मीद कम है। सख्ती 30 जून तक बरकरार रहेगी। गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को इसको लेकर निर्देश जारी किये हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वह 30 जून तक कोरोना की मौजूदा गाइडलाइन को जारी रखें।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख करके कहा है कि 30 जून तक मौजूदा गाइडलाइन को लागू रखना होगा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में यह देखा गया है कि कोरोना वायरस कमी आई है। लेकिन फिलहाल हालात ऐसे नहीं है कि नरमी बरती जाए और ऐसे में सख्त निगरानी की आवश्यकता है।