
बिहार ब्रेकिंग

चक्रवात यश कुछ घन्टे बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने वाला है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी दी है कि करीब 185 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तूफान तट से टकराने वाली है। चक्रवात का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शुरू हो चुका है और वहां तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो चुकी है। फिलहाल ओडिशा के बालासोर और भद्रक जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है वहीं पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना में भी हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं समुद्र का पानी दीघा शहर में प्रवेश कर चुका है। दोनों राज्य हाई अलर्ट पर हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
चक्रवात की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट से 26 मई की सुबह 8.30 बजे से शाम 7.45 बजे तक सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार धामरा बंदरगाह और बालासोर के बीच 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चलेंगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
चक्रवात के पारादीप और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने की संभावना है। यह वर्तमान में पारादीप (ओडिशा) से लगभग 220 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है। इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों में और भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।