
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी इस बार बीजेपी के खिलाफ हीं मोर्चा खोलकर बैठ गये हैं। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर कल बयान देकर राजनीति गरमाने वाले मांझी ने आज पीएम मोदी को लेकर एक और बड़ा बयान दे दिया है। मांझी ने आज अपने ट्वीट में लिखा-‘वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना हीं शौक है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगायी जाए। यही न्याय संगत होगा।

जाहिर है इससे बिहार की राजनीति का बवाल बढ़ गया है। बीजेपी के कई नेताओं ने मांझी के बयान पर नाराजगी जतायी है। आपको बता दें कि कल कोरोना की दूसरी डोज लेने के बाद मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि को-वैक्सीन का दूसरा डोज के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है। देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा पीएम स्थानीय सीएम की भी तस्वीर हो।