
बिहार डेस्कः एससी-एसटी एक्ट संशोधन अधिनियम के खिलाफ सवर्ण संगठनों ने आज भारत बंद का एलान किया है। बिहार में भी इस एलान का असर दिखा है। पटना से सटे बाढ़ में इस बंद का ज्यादा व्यापक असर दिख रहा है। शहर पूरी तरह बंद है और सड़कों पर टायर जला दिया गया है। बंद के मद्देनजर देश के सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। देशभर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कई जगह धारा 144 लगा दी गई है। किसी भी हिंसा-उपद्रव से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। बंद का समर्थन करने वाले संगठनों का कहना है कि वे जाति और धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करते हैं। बंद का समर्थन करने वाले संगठनों ने सड़कों पर उतरने और प्रमुख नेताओं का घेराव करने की तैयारी की है।
