
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित होने वालों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। भारत समेत तमाम देशों में लोग लॉकडाउन के दौरान घरों में सुरक्षित हैं। कोरोना महामारी में मरीजों के लिए हॉस्पिटल बेड से लेकर प्लाज्मा और ऑक्सीजन से लेकर दवाई का इंतजाम करना सबके लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में कई संगठन लगातार मदद कर रहे हैं और पूरी कोशिश में लगे हैं कि हर एक जान बचाई जा सके। इनके अलावा भी कई लोग व्यक्तिगत स्तर पर मदद में जुटे हुए हैं। इन्ही कई संगठनों मे एक है वत्स सेवा समिति।
संगठन के लोग ट्विटर और हेल्पलाइन से आई रिक्वेस्ट पर लगातार मदद की कोशिश कर रहे हैं। संगठन के सचिव रजनीश वत्स ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद के लिए एक वॉररूम बनाया गया है। हेल्पलाइन पर जो फोन आ रहे हैं उसे हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर टीम बनाई गई हैं। रिशव शर्मा ने कहा कि पिछले साल हम कुछ न कुछ अपने स्तर पर भी मदद कर पा रहे थे क्योंकि तब माइग्रेंट्स की क्राइसिस थी लेकिन इस बार इंस्टिट्यूशनल सपोर्ट चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने ये देखा है कि ज्यादातर पेशेंट को हॉस्पिटल में एडमिशन की जरूरत है और उन्हे बेड ऑक्सीजन नही मिल पा रहा है तो हमने अपने अन्य साथियो कृति शर्मा, रानी शर्मा, संदेश कुमार, अरका वत्स, अतुल, शिवम् सिंह, आलोक कुमार के मदद से उन्हे बेड, ऑक्सीजन, दवा, ब्लड उपलब्ध कराने मे उनकी मदद की और हम ये काम आगे भी जारी रखना चाहते है।