बिहार ब्रेकिंग

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ कोलकाता में लेंगी। शपथग्रहण की जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने बताया कि सोमवार को टीएमसी विधायक दल की बैठक में ममता बनर्जी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया और वे 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। उन्होंने बताया कि बिमान बंधोपाध्याय प्रोटेम स्पीकर होंगे जो कि मुख्यमंत्री के शपथग्रहण के बाद नवनिर्वाचित विधायक को शपथ दिलाएंगे। वहीं संभव है कि ममता कैबिनेट का शपथग्रहण 6 मई को होगा। हालांकि अभी इस बात पर संशय बरकरार है।


