देशभर में कोरोना का कहर जारी है। अब तक लाखों लोग इस संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का भी रविवार को कोरोना के कारण निधन हो गया। उनके निधन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख प्रकट किया है।

उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, ‘हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कोरोना के कारण अपने पिता को खो दिया। बहुत-बहुत दुखद। सत्येंद्र खुद भी दिल्ली में लोगों के लिए चौबीसों घंटे काम करते रहे हैं। ईश्वर उनके परिवार को शांति दे और उनके परिवार को मेरी हार्दिक संवेदना।’


