बिहार ब्रेकिंग

राजद के पूर्व सांसद एवं बाहुबली शहाबुद्दीन का निधन हो गया। तिहाड़ जेल के डीजी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहाबुद्दीन कोरोना संक्रमित थे और दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्हें विगत 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
इससे पहले आज सुबह से पूर्व सांसद के निधन की खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी, लेकिन इन खबरों का तिहाड़ जेल प्रशासन लगातार खंडन कर रहा था। जेल प्रशासन ने कहा था कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की हालत गंभीर है और उनका दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। जेल प्रशासन ने जेल प्रशासन की ओर से इन खबरों को अफवाह बताया गया। अब तिहाड़ जेल के डीजी की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर शहाबुद्दीन के निधन की जानकारी दी गई।


