बिहार ब्रेकिंग

कोरोना महामारी के इस विभीषिका के बीच पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट कोरोना मरीजों की मदद के लिए कमर कस सामने आई है। महावीर मंदिर ट्रस्ट के तरफ से प्रतिदिन पटना में जरूरतमंद मरीजों के बीच मुफ्त ऑक्सीजन वितरण किया जाएगा वहीं मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पटना के कंकड़बाग स्थित महावीर आरोग्य संस्थान में 40 बेड और बेगूसराय स्थित महावीर अग्रसेन सेवा सदन में 25 बेड का कोरोना कोविड अस्पताल शुरू की जा रही है।
महावीर मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार से प्रतिदिन जरूरतमंद कोरोना मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन दिया जाएगा। इसके लिए मरीजों को https://mahavirmandirpatna.org/free-oxygen/ पर ऑनलाइन बुकिंग करना होगा। बुकिंग के उपरांत ट्रस्ट के तरफ से दिए गए समय पर ही ऑक्सीजन रिफिल कर दी जा सकेगी। इसके लिये मरीज का आधार कार्ड, मेडिकल पर्ची एवं ऑनलाइन बुकिंग पर्ची लाना अनिवार्य होगा।
कोरोना मरीजों को एंबुलेंस की किल्लत को देखते हुए महावीर मन्दिर प्रबंधन ने निःशुल्क एंबुलेंस और अंतिम यात्रा वाहन देने का निर्णय लिया है। कोरोना मरीजों को मुफ्त एंबुलेंस सहायता के लिए दूरभाष नं 0612-2275657 जारी किया गया है। कोरोना संबंधित निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के लिए तीनों अस्पताल के चिकित्सकों का महावीर मन्दिर कोविड 19 हेल्प ग्रुप बनाया गया है।


