
कोरोना महामारी में भारत की हालात बेकाबू हो चुके हैं। बिना आक्सीजन, दवा और अस्पतालों में बेड की नहीं मिलने के कारण हर दिन कई लोग कोरोना के काल में दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के प्रति लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। कोरोना के हालात के कारण चारों ओर से घिरी केंद्र सरकार की पैरवी में अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान सामने आया है।

मंगवार को नितिन गडकरी ने कहा कि जनता को समझना चाहिए कि हम प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाई, डॉक्टरों की कमी है इसलिए थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं। लोगों की जान बचाने के लिए हम लगातार विस्तार कर रहे हैं।