
बिहार ब्रेकिंग

कोरोना कहर के बीच मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में प्राणवायु ऑक्सीजन की किल्लत के बीच एक अच्छी खबर है। जिले के दामोदरपुर में स्थित दूसरे ऑक्सीजन प्लांट से फिलिंग शुरु हो गया है। जिले के बेला इन्डस्ट्रीयल एरिया में उत्तर बिहार का एक मात्र एयर सेपरेटर ऑक्सीजन प्लांट था। वहां लिक्विड टैंक भी लगाया गया था। इन दोनो टैंकों से चौबीसो घंटे काम करने के बाद भी एक हजार सिलेन्डर भरे जा रहे थे।
ड्रग इन्स्पेक्टर उदय बल्लभ ने बताया कि मु्जफ्फरपुर के आलावा छपरा, सीवान, समस्तीपुर, दरभंगा मधेपुरा आदि जिलों से ऑक्सीजन की डिमांड आने पर करीब तीन हजार सिलेन्डर की जरुरत होती थी। बाहरी आपूर्ति करने पर जिले में ऑक्सीजन की कमी पड़ जाती थी लेकिन दूसरा प्लांट शुरु हो जाने से घरेलू खपत को पूरा करने के साथ-साथ दूसरे जिलों को भी पर्याप्त ऑक्सीजन दिया जा सकेगा।
इस प्लांट में जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है। प्लांट में तैनात मजिस्ट्रेट परिमल कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑक्सीजन के उत्पादन और वितरण पर पूरी निगरानी रखी जा रही है ताकि ऑक्सीजन सिलेन्डर सिर्फ जरुरतमंदों को ही दिया जा सके। इस बीच कालाबाजारी करने वाल ऑक्सीजन डीलरों पर नजर रखी जा रही है।