
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की तुलना दुशासन और मीर जाफर से करते हुए कहा है कि इनको हम राज्य में नहीं आने देंगे। पूर्वी मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम ना तो बीजेपी को चाहते हैं और ना ही मोदी का चेहरा देखना चाहते हैं। हम भाजपा को दूर रखना चाहते हैं क्योंकि हम दंगा, लूट नहीं चाहते है। हम राज्य में दुर्योधन, दुशासन, मीर जाफर को नहीं चाहते हैं।

पूर्वी मिदनापुर में ममता बनर्जी ने कहा, बीजेपी ने टीएमसी से बगावत करने वालों को चुनाव में टिकट दिए हैं और उनकी पार्टी के पुराने नेता घर में बैठकर आंसू बहा रहे हैं। बीजेपी चुनाव में हार देख बौखला रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप बीजेपी को विदा कर दीजिए। खुद को लगी चोट का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि विरोधियों ने मुझ पर लगातार हमले किए हैं, कभी मेरे मेरे सिर में चोट मारी गई तो कभी पैर को तोड़ा गया लेकिन वो मुझे रोक नहीं सकते हैं।