
पूर्व रेल मंत्री और टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी ने अपनी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर सभी को चैंका दिया है। दिनेश त्रिवेदी ने सदन ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान ही अपना इस्तीफा दे दिया। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी के कद्दावर नेता के इस्तीफे को ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।इस्तीफे के लिए दिनेश त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर कुछ न कर पाने को प्रमुख वजह बताया है। इसके साथ ही उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

इस्तीफे के बाद दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी में जाने के सवाल पर भी जवाब दिया।उन्होंने कहा कि ‘ये मेरी अंतरात्मा की आवाज थी। जो कुछ हो रहा है, खासतौर पर बंगाल में, उस पर मैं संसद में मूक दर्शक के रूप में नहीं बैठा रह सकता। वहां कोई जगह नहीं है जहां मैं अपनी आवाज उठा सकता। मैं बंगाल के साथ अन्याय कर रहा होऊंगा।