
बिहार डेस्क-अनुभव-मोकामा

मोकामा प्रखंड के मराँची गाँव में जन्माष्टमी के अवसर पर होने जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने प्रसिद्ध गायिका प्रिया मल्लिक सोमवार को मोकामा पहुँच गईं। मंगलवार संध्या मराँची में इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।बताते चलें कि प्रिया मल्लिक स्टार भारत चैनल के कार्यक्रम ओम शांति ओम की उपविजेता रही हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में राज्य के प्रसिद्ध तबला वादक मंजय कुमार, गायक पंकज पांडेय और शिवम सरगम भी अपनी प्रस्तुति देने पहुंच गए हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार और सचिव अच्युत कुमार सोनू ने बताया कि सारी तैयारी पूरी हो गई है। गायिका प्रिया मल्लिक भी मुम्बई से आ चुकी हैं।बारीकी से तैयारियों की देखरेख चल रही है।बरसात के मौसम को देखते हुए उसकी व्यवस्था भी की जा रही है,जिससे दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
वहीं मोकामघाट में जन्माष्टमी के अवसर पर लगने वाले मेले के आयोजन से चहल पहल बढ़ गई है। प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। मोकामाघाट के गंगा तट स्थित भोला स्थान में लगने वाले ऐतिहासिक पांच दिवसीय मेले में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। आयोजन समिति के लोगों का कहना है कि इस बार पूजा मंडपों सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र को और विशेष आकर्षक ढ़ंग से सजाकर इसे ऐतिहासिक बनाया गया हैं। मेले में बच्चों के लिए अलग अलग तरह के झूले, तारामाची, ब्रेक डांस, रेलगाड़ी एवं मौत का कुआं सहित जादूघर भी लगाया गया है। मेले में महिलाओ के लिए आकर्षक दुकानें, कोलकाता मीना बाजार भी लगाया गया हैं। इस बार 8 सितम्बर को छठियारी मनाई जाएगी और 9 अगस्त को मेला समाप्त हो जाएगा।