
बिहार डेस्कः पटना के आईजीआईएमएस में भी अब एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई होगी। राज्य सरकार ने इसके लिए अनुमति प्रदान कर दी है। एमएससी की पढ़ाई कराने वाले यह पहला नर्सिंगकाॅलेज होगा। जानकारी के मुताबिक नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने आईजीआईएमएस के आवेदन और उसकी आधारभूत संरचना से जुड़े कागजों को खंगालने के बाद इंस्पेक्शन की भी अनुमति दे दी है।
अगले 10 दिनों के अंदर एनसीआई की टीम दौरा करेगी और अगले सत्र 2019-20 से एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति देगी। पहले सत्र में 25 सीटों पर दाखिला की अनुमति मिलेगी। इससे राज्य में चल रहे नर्सिंग स्कूलों में शिक्षकों की कमी तो दूर होगी ही, अति विशिष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में एक्सपर्ट नर्सिंग की व्यवस्था भी हो पाएगी। यह नर्सिंग क्षेत्र की सबसे ऊंची डिग्री वाली पढ़ाई है। सरकार की यह कवायद नर्सिंग चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की कमी दूर करने वाली मानी जा रही है।
