
बिहार डेस्क-नसीम खान-प. चंपारण

वाल्मीकि नगर के आधारकार्ड सेंटर से नेपाली नागरिकों का फर्जी आधारकार्ड निर्गत किया जा रहा है। बतातें चलें कि फर्जी एड्रेस प्रूफ के आधार पर नेपाली नागरिको का आधारकार्ड बनाया जा रहा है। एक मामले में नेपाली मूल के लोगों का रामपुरवा पंचायत के ठाढ़ी गांव का एड्रेस दिखाया गया है, लेकिन रामपुरवा पंचायत के मुखिया व बीडीसी ने लिखित रूप से यह कहा कि ये व्यक्ति मेरे पंचायत का नहीं है और यह मामला देश से जुड़े होने की वजह से इसकी जांच भी कराने की मांग भी की है।
बता दे की नेपाली मूल के उन्हीं लोगों का आधारकार्ड बनाया जा सकता है, जो लोग भारतीय सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में नॉकरी पेशा करतें हो या भारत के पेंशनधारी हो। इसके लिए इन्हें सम्बंधित संस्थान से एक प्रूफ लेटर भी चाहिए ।