
बिहार ब्रेकिंग
बिहार के मुंगेर शहर में गुरुवार को आगजनी की घटना के बाद बिगड़ते विधि व्यवस्था के हालात का जायजा लेने के लिए देर शाम को हेलीकॉप्टर से एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार मुंगेर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रोड़ेबाजी और आगजनी के शिकार थानों का जायजा डीआईजी मनु महारज के साथ लिया। इसके बाद सीधे डीआईजी मनु महाराज के साथ विधि व्यवस्था को सुचारू रुप से बहाल करने को लेकर आईटीसी के बंद कमरे में चर्चा की।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस दौरान एडीजी ने पत्रकारों को बताया कि मुंगेर की घटना को संज्ञान में लेते हुए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर राज्य सरकार ने डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को हटा दिया है। इसके साथ ही नए एसपी और डीएम को पदस्थापित किया है। गुरुवार की देर शाम को दोनों ने अपना प्रभार भी ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने घटना की जांच के लिए गया के कमिश्नर को जिम्मा सौंपा है। जो सात दिनों के अंदर घटना की जांच करने के बाद रिपोर्ट निर्वाचन विभाग को समर्पित करेंगे। इसके बाद निर्वाचन विभाग का जो भी निर्देश होगा उसका शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा कि भीड़ पर अधिक और अनावश्यक बल प्रयोग करना भी गलत है। इसी कारण निश्चित तौर पर आयुक्त, इस मुद्दे पर भी जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में विधि व्यवस्था को बहाल कराना प्राथमिकता है। अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। मुझे पूरी उम्मीद है कि, कल सुबह तक शहर को सुचारू रुप से चालू कराते हुए विधि व्यवस्था को पटरी पर ले आया जाएगा। इस मौके पर डीआईजी मनु महाराज सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें