
बिहार ब्रेकिंग-अविनाश कुमार-मुंगेर

मुंगेर में एक तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। मामला मुंगेर जिला के बरियारपुर थानाक्षेत्र की है जहां ब्रम्हास्थान निवासी 72 वर्षीय शीतल प्रसाद शर्मा बाजार जा जाने के क्रम में सड़क पार करते हुए एक तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों एवं अन्य स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर बरियारपुर थाना की पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा कर मामला शांत करवाया एवं जाम खत्म करवाया। वहीं बरियारपुर थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक के विरुद्ध मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया।