
बम ब्लास्ट से दहला बेगूसराय का मरांची गांव। बम ब्लास्ट मामले में पुलिस नें समूचे घर को किया सील। घटना में एक बच्चे की मौत व दूसरे की हालत गंभीर
बिहार ब्रेकिंग-राकेश यादव-बेगूसराय

बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मरांची गांव के एक घर में हुए बम विस्फोट के मामले को लेकर गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। मामले को लेकर डीएसपी तेघरा ओम प्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त घर को सील कर दिया गया है, जहां रविवार की देर शाम विस्फोट हुआ था। बताते चलें कि मरांची गांव में रविवार की शाम हुए बम विस्फ़ोट में जहां एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, वही एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मामले को लेकर मरांची गांव निवासी सुमंत कुमार ईश्वर ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होने आवेदन में कहा है कि हम अपने बच्चों के साथ घर में थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने बम फेंंक दिया। बम विस्फ़ोट होने से हम किसी तरह बच गये लेकिन हमारे दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गये। वहीं घटना के दौरान पांच वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी व पुत्री को घायलावस्था में इलाज़ कराया जा रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा घर को पुरी सील कर दिया गया है। मामले को लेकर तेघरा डीएसपी ने बताया कि घर शील के उपरांत तकनीकी जांच टीम को सुचित किया जा रहा है। तकनीकी जांच टीम के जांच के बाद हीं मामले का खुलासा किया जाएगा। जबकि ग्रामीणों नें घर में रखे बम ब्लास्ट होने की आंशका जाहिर की है।