
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा जिला में 24 घंटे बाद भी सदर अस्पताल से चोरी हुए नवजात का कोई सुराग नहीं लगा है। नवजात चोरी की इस घटना से उग्र लोगों ने सोमवार को सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पताल में घुसकर लोगों ने नारेबाजी तथा तोड़फोड़ भी किया। ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों, नर्सों तथा दूसरे कर्मियों के साथ बदसलूकी की। उग्र लोगों ने अस्पताल के मातृ-शिशु वार्ड का शीशा तोड़ दिया। उग्र लोगों को देखकर अस्पताल के कर्मी तथा डाक्टर्स भाग खड़े हुए। बाद में आई पुलिस ने उग्र लोगों को शांत करने का प्रयास किया। मगर पुलिस को सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने पूछताछ के लिए अस्पताल के तीन कर्मियों को हिरासत में लिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गौरतलब है कि पुलिस ने अस्पताल उपाधीक्षक से भी पूछताछ की है। नवजात शिशु के चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ शेखपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसएचओ अखिलेश कुमार ने बताया रविवार को जिस समय अस्पताल के मातृ-शिशु वार्ड से नवजात की चोरी हुई है उस समय अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया है। इससे इस घटना में बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। रविवार को नवजात की चोरी की घटना के बाद सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में चकंदरा गांव के ग्रामीण सदर अस्पताल में जमा हो गये। नवजात की चोरी से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में घुसकर हंगामा किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने उग्र लोगों को रोकने के प्रयास किया। मगर भीड़ के सामने उनकी एक नहीं चली। हंगामा की सूचना के बाद राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट तथा लोजपा अध्यक्ष इमाम गजाली भी अस्पताल पहुंचे। वरिष्ठ नेता विजय सम्राट तथा प्रत्याशी के रूप में इमाम गजाली ने नवजात की चोरी की इस घटना को अस्पताल प्रशासन की मिली-भगत बताया है। दोनों नेताओं ने उग्र लोगों को समझा कर शांत भी किया। इस हंगामे की वजह से दोपहर बाद तक ओपीडी तथा इमरजेंसी दोनों सेवायें ठप रही।