

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपने अपने स्तर से जनता से लेकर गठबंधन के लिए नेता और दलों को लुभाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। इधर एनडीए में जहां लोजपा और जदयू के बीच तल्खियां बढीं हैं वहीँ शुक्रवार की रात लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की लंबी बैठक कुछ और ही इशारा कर रही है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार की रात करीब चार घंटे एक बंद कमरे में बैठक किये।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
माना जा रहा है कि अगर दोनों में बात बन जाती है तो बिहार विधान सभा चुनाव में थर्ड फ्रंट भी सामने आ सकती है जिसमें कई छोटे दल शामिल हो सकती हैं। हालांकि दोनों नेताओं के बैठक की बात अभी तक सामने नहीं आ सकी है लेकिन राजनीतिक जानकारों के अनुसार बिहार में बड़ा सियासती बदलाव सामने आ सकता है।विदित हो कि लंबे इंतजार के बाद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे हैं जहां वे शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।