

बिहार विधानसभा जैसे जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक गलियारों में हलचल भी तेज होती जा रही है। चुनावी शंखनाद शुरू होते ही राजनीतिक हलचल इस कदर बढ़ी है कि केंद्र सरकार में भागीदार लोजपा और जदयू के बीच भी तल्खियां बढ़नी शुरू हो गई है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में जुट गए हैं। इसी बीच शुक्रवार को लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पटना पहुंचने के बाद चिराग पासवान ने जदयू के साथ तल्खी मामले में पत्रकारों से बात करते हुए सफाई दी कि मैं जदयू या मुख्यमंत्री पर सवाल नहीं उठा रहा हूं, सिर्फ़ जनता के बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहा हूं। ललन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि ललन सिंह मेरे लिए सम्माननीय हैं वो मुझे काली दास बोले लेकिन मैं कुछ नहीं बोलूंगा। मैं किसी को टार्गेट नहीं कर रहा हूं। अगर सुझाव को आलोचना कहा जाय तो मैं इससे सहमत नहीं हूँ।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि इससे पहले चिराग पासवान ने कई बार सार्वजनिक मंच से बिहार सरकार के काम काज पर सवाल उठाया हैं। चिराग ने कई बार मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है चाहे शराब बंदी हो या फिर बाढ़ और कोरोना के लिए। सरकार के द्वारा किए जा रहे काम हर मुद्दे पर चिराग़ ने सरकार को घेरा है। दूसरी तरफ़ चिराग़ को जवाब देने के लिए जदयू की तरफ से ललन सिंह ने कमान सम्भाली और चिराग की तुलना काली दास से कर दी।