
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा जिला में लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा है रामविलास पासवान की वजह से 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। गुरुवार को शेखपुरा में प्रेस कांफ्रेंस करके गजाली ने कहा लोजपा नेता तथा केंद्रीय मंत्री रामविलास की सलाह से ही प्रधानमंत्री मोदी ने मुफ्त अनाज योजना को लागू किया है। कहा रामविलास की सलाह पर ही सरकार ने इस योजना को नवंबर महीने तक जारी रखने की घोषणा की है। प्रेस कांफ्रेंस के साथ पार्टी की बैठक भी हुई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बैठक में पार्टी के विभिन्न विंग के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को रामविलास के इस प्रयास को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। बैठक में इमाम गजाली के साथ पार्टी नेताओं साधु शरण सिंह, शेखर पासवान, दिलीप महतो, सौरभ कुमार, मुन्ना खान, अमरजीत पासवान, निरंजन राम चंद्रवंशी, दिनेश पासवान आदि भी शामिल हुए। बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत करने तथा सभी बूथ कमेटियों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। इमाम गजाली ने बताया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जिला के शेखपुरा विधान सभा सीट पर पार्टी की पूरी चुनावी तैयारी करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में यहां पार्टी अपनी तैयारी कर रही है।