

कटिहार में तेज आंधी पानी की वजह से दो नाव डूब गई। दोनों नाव में किसान और व्यापारी समेत 13 लोग सवार थे। दियारा खेत सभी नाव पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी आई और इस वजह से नाव डूब गई। वहीं, आठ स्थानीय किसानों ने नाव डूबने के बाद किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई जबकि सात लोग अभी भी लापता हैं। सभी लापता लोगों की खोज की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा चुका है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कटिहार के डीएम कंवल तनुज ने इस भयावह दुर्घटना की पुष्टि की है। साथ ही आपको बता दें कि खगड़िया से एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई गई है। स्थानीय गोतोखोर और महाजाल की मदद से भी लोगों को ढूंढने में कामयाबी नहीं मिली पाई। अब शुक्रवार सुबह सभी सात लोगों की गंगा नदी में तलाश की जाएगी। आपको बता दें कि दोनों नाव में करीब एक दर्जन से अधिक लोग सवार था और नाव तरबूज भरी हुई थी। यह कटिहार के कुर्सेला प्रखंड के मधेली गांव के जरलाही गंगा घाट की घटना है।