

कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए चर्चा करने के लिए कल बिहार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक की जायेगी। राज्य में कोरोना के कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी सभी दल के नेताओं से संपर्क कर सर्वदलीय बैठक निश्चित की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह बैठक कल शाम 4.30 बजे आयोजित की जायेगी। इस बैठक में भाग लेने हेतु जदयू, भाजपा, राजद, काॅग्रेस, लोजपा, हम तथा माले के विधायक दल के नेताओं से सम्पर्क हो चुका है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि जो जहां हैं, वे वहीं से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में भाग लेंगे।