
बिहार ब्रेकिंग

वेब पत्रकारों के हित में काम करने वाली देश की पहली संस्था वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्लूजेएआई) की पहल पर वेब पत्रकार की पिटाई करने वाला सिपाही घटना के चंद समय के अंदर निलंबित हो गया। डब्लूजेएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को घटना से अवगत करवाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद डीजीपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिसके बाद नौगछिया एसपी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही संजीव कुमार को निलंबित कर दिया।

साथ ही नौगछिया एसपी ने बताया कि आरोपी सिपाही को बर्खास्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि भागलपुर के नौगछिया के पत्रकार नीतीश कुमार सिंह समाचार संकलन कर लौट रहे थे तभी रास्ते मे आरोपी सिपाही ने जांच के नाम पर उन्हें रोका और बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी। पीड़ित पत्रकार के अनुसार बार बार आईकार्ड दिखाने के बावजूद आरोपी सिपाही जो कि शराब के नशे में था, उनकी पिटाई करता रहा साथ ही उसने थानाध्यक्ष के साथ भी दुर्व्यवहार किया।