
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चल रहे लॉक डाउन में दैनिक मजदूरी कर घर-परिवार चलाने वालों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। मगर संकट की इस घड़ी में जिला के पहाड़ में पत्थर उत्खनन करने वाली अंबाला की कंपनी एमजीसीपीएल वेवश-लाचार लोगों के लिए देवदूत साबित हो रही है। कंपनी अपने प्लांट के आस-पास अवस्थित गांवों के गरीबों के बीच राशन तथा अन्य जरूरी खाद्य सामग्री का वितरण कर रही है। गौरतलब है कि एमजीसीपीएल के कंपनी आठ गांव को निशुल्क खाद्य सामग्री देकर एक मिसाल पेश की।
एमजीसीपीएल एवं कंपनी के मैनेजर रवि कुमार गुप्ता ने बताया है कि इस आपदा घड़ी में कंपनी द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। हर मदद करने के लिए तैयार है। शेखपुरा के धरती पर कंपनी द्वारा कार्य किये जाने को लेकर कई संगठनों ने सराहनीय कार्य बताया है। कंपनी के मैनेजर रवि कुमार गुप्ता ने बताया है कि मदद करने में हमेशा तत्पर रहेंगे, कोई भी कठिनाई हो तो मोबाइल नंबर उपलब्ध किया गया है उस नंबर पर फोन करें एमजीसीपीएल कंपनी मदद करने के लिए तैयार है।