
बिहार ब्रेकिंग

मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कारोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी रागिनी मिश्र ने मंगलवार को बताया कि दुबई से लौटा गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सोमवार को सैंपल जांच के बाद एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई थी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस के 1051 संदिग्ध नमूनों की जांच की गई है, जिसमें से अब तक 16 पॉजिटिव पाए गए हैं। कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक व्यक्ति की गत 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों से बिहार आए हैें, ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस बीच एहतियातन प्रशासन ने सभी लोगों को अलग रखने की व्यवस्था की है।