
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

बाढ़-ntpc के नेटरोडम स्कूल में आर्ट क्रांफ्ट और साइंस एक्सबीसन का आयोजन किया गया। स्कूल के इस कार्यक्रम में हर वर्ग के बच्चे एक से बढ़ कर एक कला का प्रदर्शन किया। किसी ने क्विज बॉक्स बनाया तो किसी ने ग्रेविटी फोर्स को समझाया। हर छात्र पहुचे अभिभावकों को अपने द्वारा बनाये गए कला को समझाते हुए देखा गया।
प्रिंसिपल मंजू ने इस मौके पर कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चो में आगे बढ़ने की ललक जागृत होती हैं, जो बच्चे को आगे बढ़ने में मदद करता है। शिक्षको में बबली, किरण, प्रियंका, अरुण, मोनिका, संतोष, पोम्पी, सोबिन अजीत सर ने बच्चे का हौसला बढ़ाया। वही छात्र आर्यन, अदिरा, हर्ष, शौर्य, रुद्र, अनुष्का, अलीजा, आकांक्षा सहित दर्जनों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।