
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा का प्रमुख छठ घाट रातोइया नदी को नगर परिषद द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया है साथ ही घाटों का निर्माण कर शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई है। छठ व्रतियों की सेवा के लिए चेंजिंग रूम में बैठने का टेबल सहित कई व्यवस्था किए जाने पर जहां कई संगठनों ने स्वागत किया है वहीं क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने छठ घाट का निर्माण का विधिवत उद्घाटन किया।
उक्त मौके पर सदर बीडीओ और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित मुख्य पार्षद भी मौजूद थे। विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि छठ व्रतियों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। छठ घाटों पर रोशनी, सफाई स्वच्छता का ख्याल रखा गया।