
बिहार ब्रेकिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बावजूद भाजपा के तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत सिंह चौटाला से मुलाकात के बाद घोषणा की कि हरियाणा में एक बार फिर भाजपाई ही मुख्यमंत्री होंगे। वहीं जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला को उप मुख्यमंत्री का पद मिलेगा। 11 बजे चंडीगढ़ में राज्यपाल से मिलकर बीजेपी को समर्थन देने का पत्र सौंपेंगे दुष्यंत चौटाला। 11 बजे ही चंडीगढ़ में बीजेपी विधायकों की बैठक होगी और उसके बाद सरकार बनने की प्रक्रियाएं शुरू होंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और अरुण सिंह पर्यवेक्षक बनकर बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद मनोहर लाल खट्टर भी आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जो तय हुआ हुआ है उसके मुताबिक जेजेपी के मंत्री भी बनेंगे और डिप्टी सीएम भी।
बहुमत से चूकने के बाद हरियाणा में बीजेपी को गठबंधन की लाठी लेनी पड़ी है और उसकी लाठी बनी है चौटाला परिवार की ही पार्टी जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी। चाबी निशान वाले ओमप्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला बीजेपी को सत्ता की चाबी सौंपी है। 10 विधायकों का समर्थन देकर जेजेपी ने बीजेपी के हाथ से हरियाणा फिसलने नहीं दिया। कल रात अमित शाह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुष्यंत चौटाला बैठे और हरियाणा का सस्पेंस खत्म हो गया। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कहा, ”हरियाणा बीजेपी के सभी वरिष्ठ और जेजेपी के नेताओं की आज बैठक हुई। हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है उसे मद्देनजर रखते हुए, उसे स्वीकार करते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं ने तय किया है कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगी। इस सरकार में मुख्यमंत्री बेजीपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा।” अमित शाह ने आगे कहा, ”कई सारे निर्दलीय विधायकों ने भी इस गठबंधन को अपना समर्थन दिया है। कल (शनिवार) बीजेपी का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने की आगे की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी। अगले पांच साल तक बीजेपी और जेजेपी की सरकार हरियाणा के विकास को मोदी जी के नेतृत्व में आगे ले जाएगी।”