
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

फतुहा के संपतचक प्रखंड में जदयू नेता डॉ निहोरा यादव ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रखंड के कोली, बांग्लापर, लंका-कछुआरा, तारणपुर एवं अन्य अति बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर बाढ़ की स्थिति का मुआयना किया तथा बाढ़-पीड़ितों से मिलकर उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने भी उन्हें बाढ़ से होनेवाली क्षति एवं दिक्कतों को बताया।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे सरकार से उनलोगों को हर-संभव मदद दिलाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विनोद माली, पप्पू यादव, रामविनोद सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।