
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बेगूसराय

पिछले दिनों आगापुर गाँव के दो नवयुवकों की मौत नहर के पानी में डूब जाने के कारण हुई थी। घटना की सूचना के बाद गुरुवार को प्रखंड उप प्रमुख डॉ. अंजना कश्यप उन दोनों परिवारों से मिलकर सांत्वना दी और अपने एक एक माह का मानदेय पाँच पाँच हज़ार रुपये मृतकों के आश्रितों को नगद दी। उप प्रमुख डॉ. अंजना ने कहा कि दोनों परिवारों पर जो दुख का पहाड़ टूटा है उसकी क्षति पूर्ति असम्भव है किंतु दोनों परिवारों के आर्थिक हालात को देखते हुए उन्हें सहायता प्रदान करने की छोटी सी कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता और ऐसे पीड़ितों की सहायता में अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिये।
उप प्रमुख ने ये भी कहा कि आपदा विभाग एवं सरकारी स्तर से और जो भी सहायता पीड़ित परिवारों को दी जा सकती है उसके लिए हरसंभव प्रयत्न करने की कोशिश की जाएगी। मौके पर समसा-2 पंचायत के मुखिया इज़हार अंसारी, सामाजसेवी विपिन कुमार चौधरी, फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप, शिक्षक ज़ीशान हैदर, संजय पासवान, राजीव कुमार, महफूज आलम आदि थे।बताते चलें कि पिछले दिनों आगापुर निवासी महादेव पासवान के पुत्र रवि कुमार एवम हरेराम पासवान के पुत्र दीपक कुमार की मौत नवटोल-मकदमपुर चौर में नहर के पानी मे डूबने से हो गई, जिसके कारण क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।