
बिहार ब्रेकिंग

दलित बस्ती में बच्चों के बीच कॉपी-पेंसिल, मिठाई व टॉफी वितरण कर गांधीजी के नाम पर स्वच्छता संकल्प दिलाया
भाजपा के युवा नेता अर्जित चौबे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर दीघा आशियाना रोड पर स्थित भोला पासवान शास्त्री भवन दलित बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाते हुए स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया। चौबे ने इस अवसर अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता का जो सपना महात्मा गांधी ने देखा था, उस सपने को धरातल पर उतारने का काम हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। अगले 1 महीने तक विभिन्न जगहों पर स्वच्छता सेवा कार्य के साथ हम गांधी संकल्प यात्रा भी निकालेंगे। इसके अंतर्गत जगह-जगह सफाई करेंगे, सफाई के प्रति लोगों को जागरूक बनाएंगे और उन्हें स्वच्छता के प्रति गांधी जी की संकल्पना और नरेंद्र मोदी के सोच को रखकर उनको जागृत करेंगे।
इस अवसर पर अर्जित चौबे ने सबसे पहले स्थानीय लोगों की सहभागिता से भोला पासवान शास्त्री भवन के परिसर और आस पास झाड़ू लगाकर सफाई किया। इसके उपरांत मंदिर के पास सैकड़ों बच्चों के साथ सीधा वार्तालाप करते हुए उनको स्वच्छता का महत्व समझाते हुए सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश का पालन करने का संकल्प दिलाया। सफाई के साथ ही गांधीजी और देशभक्ति के बारे में अनेक प्रसंग की चर्चा कर उनसे प्रश्नोत्तर किया। बच्चो में भारत माता, गांधीजी, स्वच्छता और नरेंद्र मोदी के बारे बड़ा उत्साह देखा गया। इसके बाद गांधीजी के छायाचित्र पर अर्जित चौबे के साथ उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प अर्चन कर अपना अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद बच्चों को संबोधित करते हुए चौबे ने महात्मा गांधी यह संपूर्ण जीवन को संक्षेप में बताते हुए उनके आदर्शों से सीख लेने की और अपने जीवन में उतारने की बात की। सबसे ज्यादा स्वच्छता को ध्यान देने पर बल देते ते हुए चौबे ने कहा कि स्वच्छता है तो जीवन है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित बच्चो के बीच कॉपी–पेंसिल, मिठाई व टॉफी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में चौबे के साथ भाजपा नेता वेद प्रकाश, अवध बिहारी चौधरी उर्फ गांधीजी, वासुदेव पासवान, रंजन पासवान, भरत पासवान, लड्डन मियां भी शामिल थे।