
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

फतुहा थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर गांव के पास धोवा नदी में सुबह स्नान करने गया युवक नदी के तेज बहाव में डुब गया। इस घटना को देखते ही सैकड़ों ग्रामीण पानी में कुदकर डुबे युवक की तलाश करने लगे। लेकिन शाम तक उसका कोई अता-पता नही चला। इसके बाद ग्रामीण एसडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग करने लगे, लेकिन एसडीआरएफ की टीम व घटनास्थल पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी के न पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणो ने जनार्दनपुर गांव के पास धोवा नदी पुल पर तथा फतुहा फोरलेन मोड़ पर बीच सड़क में ट्रक व ट्रैक्टर को खड़ी कर जाम कर दिया। ग्रामीणों द्वारा विरोध में फोरलेन पर आगजनी भी की गई।
सूचना मिलने पर फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे एवं थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण समझने को तैयार नही थे। नदी में डुबे युवक की पहचान जनार्दनपुर निवासी अवधेश यादव के 23 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार उर्फ रमेश के रुप मेें हुई है। बताया जाता है कि धोवा नदी में वह अपने अन्य साथियों के साथ स्नान करने गया था, लेकिन तेज धारा में नदी तल का पता न चलने पर वह एकाएक गहराई में चला गया और डुब गया।