
बिहार डेस्कः बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री राजद नेता तेजप्रताप यादव इन दिनों लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ के दौरे पर हैं। आज एकबार फिर वे महुआ पहुंचे थे जहां उनपर जानलेवा हमले की नाकाम कोशिश हुई है। जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप यादव की सभा में उस वक्त हंगामा मच गया जिस वक्त एक शख्स उनकी सभा मंे हथियार लेकर पहुंच गया। उसे राजद कार्यकर्ताओं ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज प्रताप के सभा स्थल पर एक युवक पिस्टल के साथ पहुंचा था. जिसपर वहां मौजूद राजद कार्यकर्ताओं की नजर पड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. राजद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि युवक तेज प्रताप यादव पर जानलेवा हमला करने की नीयत से सभास्थल पर पिस्टल के साथ पहुंचा था.
