
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में बाढ़ के पानी में शनिवार को दो युवक बह गये। स्थानीय लोगों के अनुसार मटिहानी थानाक्षेत्र के सिहमा बबूरबन्नी सड़क पर गंगा में आई बाढ़ के पानी का तेज धारा बह रही थी। उसी सड़क पर शनिवार की शाम एक बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे। सड़क पर बह रही तेज धार की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पलट गई। बाइक पलटने के के बाद दोनों युवक सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गये और फिर पानी की तेज धार में बह गये।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक को बहते देख उसे बचाने की कोशिश भी की गई लेकिन तमाम कोशिशें बेकार हो गई। घटना की खबर पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई। दोनो मृतक की पहचान नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 के हनुमानगढ़ी मुहल्ला निवासी रामाश्रय सिंह का 28 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार और चंडीपुर पानगाछी निवासी राजाराम पासवान का 24 वर्षीय पुत्र भिखो पासवान के रूप में की गई।