
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

राजद के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा शुक्रवार को शेखपुरा में पूर्व उदयनारायण चौधरी ने की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक साजिश के तहत गरीबों और महादलितों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि पहले सरकार छात्रवृत्ति समाप्त कर रही है वहीं बच्चों को खाना खिलाने के बहाने शिक्षा से विमुख करना चाहती है।
उन्होंने सरकार पर जम कर निशाना भी साधा और सरकार को हर क्षेत्र में विफल बताया। साथ ही सदस्यता अभियान के दौरान बड़ी संख्या में नये सदस्यों के राजद से जुड़ने पर संतोष व्यक्त किया।