
बिहार डेस्कः बिहार-झारखंड के एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। इस महीने उन्हें थोड़ी परेशानी भी हो सकती है। अगर गैस खत्म हुआ तो आपको गैस नहीं मिलेगा। वजह है बिहार-झारखंड एलपीजी ट्रांसपोटर एसोसिएशन के सदस्यों की तीन दिवसीय हड़ताल। जी हां बिहार-झारखंड ट्रांसपोटर एसोसिएशन के सदस्य 27, 28 और 29 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे। इस कारण पूरे सूबे में तीन दिन एलपीजी सिलेंडर का वितरण नहीं हो सकेगा. इस संबंध में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुख्य प्रबंधक वीणा कुमार ने बताया कि हड़ताल को लेकर कंपनी को कोई सूचना नहीं मिली है. इसलिए फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.मिली जानकारी के अनुसार, एलपीजी सिलेंडर ट्रांसपोर्टरों का टेंडर 15 सितंबर को समाप्त होने वाला है. नया टेंडर जो 16 अगस्त को आया है, वर्तमान टेंडर से उसका रेट आधा है. ऐसे हालात में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ काम करना मुश्किल है. बिहार-झारखंड एलपीजी ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस निर्णय से पूर्व एक सप्ताह पहले आईओसी के अधिकारियों को पत्र लिख कर जानकारी दी गयी थी, लेकिन कंपनी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
