
बिहार ब्रेकिंग

पटना जिला जदयू जिला अध्यक्ष पद की चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिये मतदाता सूची तैयार कर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंप दिया गया है। जदयू के पटना जिला संगठन चुनाव पर्यवेक्षक विद्यानंद विकल ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदाता सूची राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंप दी गई है।
उन्होंने बताया कि आगामी 13 सितंबर को जदयू जिलाध्यक्ष पद के लिए दारोगा राय पथ स्थित पटेल भवन में 11 बजे दिन से नामांकन किया जायेगा और 1 बजे दिन से नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। वहीं 14 सितंबर को पटेल सभागार में 11 बजे से मतदान एवं मतगणना की जायेगा और परिणाम की घोषणा की जायेगी। उन्होंने बताया कि 14 प्रखंड से 210 प्रतिनिधि मतदान करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि चुनाव लड़ने के इक्षुक सदस्य नामांकन से संबंधित कागजात डीआरओ गजेंद्र सिंह से संपर्क कर सकते हैं।