
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

मोकामा की सांस्कृतिक विरासत न सिर्फ प्रेरणादायी है बल्कि यहाँ की रत्नगर्भा धरती ने अपनी प्रतिभाओं से सभी कालखंडों में देश दुनिया को अपनी प्रतिभा से चमत्कृत भी किया है। यहाँ के सांस्कृतिक परम्पराओं एवम विरासत को संजोए जाने की आवश्यकता है। ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमित कश्यप ने मोकामा के हाथीदह स्थित प्रेस क्लब परिसर में अपनी आनेवाली मैथिली फीचर फिल्म “लव यू दुल्हिन” के बारे में जानकारी देते हुए कही। कश्यप ने कहा कि बिहार की पाँचो प्रमुख भाषाओं भोजपुरी, मैथिली, आंगिका, बज्जिका एवम मगही में सिनेमा इंडस्ट्री का विकास करना एवम सूबे में फ़िल्म उद्योग का विस्तारीकरण ही उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब यहाँ की प्रतिभाओं को सिनेमा में काम करने के लिए मुंबई में धक्के खाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।उन्होंने ये भी कहा कि अपनी एक दर्जन से ज़्यादा फिल्मों में सौ से ज़्यादा बिहार के कलाकारों को सिनेमा में काम देकर उनका सपना पूरा करने में मदद किया। मोकामा में भी सिनेमा की शूटिंग शीघ्र कराने का आश्वासन भी कश्यप ने दिया।
मौके पर “बुके नहीं बुक दीजिये अभियान” के तहत बिहार ब्रेकिंग के वरिष्ठ पत्रकार रविशंकर शर्मा को उन्होंने बुक प्रदान कर सम्मानित भी किया और इस अभियान को आगे बढ़ाने की वकालत की। मौके पर दिनकर फिल्मसिटी के राकेश महंथ, राजीव कुमार, पंकज पराशर, बबलू आनंद, रंजीत गुप्त, अरविंद पासवान सहित दर्जनो कलाकार उपस्थित थे। बताते चलें कि लव यू दुल्हिन से पूर्व अभिनेता अमित कश्यप हिंदी फ़िल्म चौहर, जट जटिन, गुलमोहर, वास्तुशास्त्र भोजपुरी में टूटे न सनेहिया के डोर, तीज, मनवा के मीत, सईयां ई रिक्शावाला आदि से सुर्खियां बटोर चुके हैं।