
बिहार ब्रेकिंग

एप्पल ने iPhone 11 की नई सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के फोन्स की शुरूआती कीमत करीब 50 हजार रुपए है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कूपर्टीनो में आयोजित कार्यक्रम में एप्पल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक ने बताया कि नया आईफोन कई खूबियों के साथ एकदम नए डिजाइन में उपलब्ध है। एप्पल ने चौंकाते हुए शुरुआती कीमत में कटौती कर इसे 50 हजार रुपए रखा है, जबकि पिछले साल लांच आईफोन एक्सआर की शुरुआती कीमत करीब 54 हजार रुपए थी। एप्पल ने आईफोन-11 का ‘प्रो’ और प्रो Max वैरिएंट भी लॉन्च किया है। आईफोन-11 प्रो की कीमत 72 हजार और प्रो Max की कीमत 79 हजार रुपए होगी।
ये हैं फीचर्स
इस बार जो नए आईफोन लॉन्च किए गए हैं उनमें सबसे बड़ा बदलाव कैमरे में देखने को मिला है। iPhone 11 में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें जूम और वाइड कैमरा शॉट पर काफी ध्यान दिया गया है। iPhone 11 में iPhone XR से 1 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप भी मिलेगा। इसमें पहले से फास्ट फेस आईडी भी दी गई है। iPhone 11 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. 11 Pro में Deep Fusion कैमरा फीचर भी है। ये लो लाइट फोटोग्राफी के लिए दिया गया है।