
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा डीएम इनायत खान के द्वारा समाहरणालय परिसर से चयनित महादलित टोलों में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। जिले के चयनित 50 अनुसूचित जाति/ महादलित टोलों में गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संकट-निवारण, शौचालय का उपयोग एवं मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना को व्यापक प्रचार-प्रसार आज हथियावाँ पंचायत के रामरायपुर एवं कामता महादलित टोलों में गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल संकट का मुख्य कारण जल की बर्वादी है। अनावश्यक जल न बहाएं। जल उपयोग के बाद नल के टोप को बंद रखें। जल संरक्षण के लिए पानी सोख्ता का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उन्होंने जिला के नागरिक से अपील किया कि वर्षा के पानी को शोख्ता के माध्यम से जल संचय करें। जिलाधिकारी ने कहा कि 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक किसी भी जाति, धर्म, आय के व्यक्ति मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें है। इसके लिए अपना आवेदन अपने प्रखंड के आरटीपीएस काॅउन्टर पर जमा कर पावती प्राप्त करें। 60 वर्ष से 79 साल तक के वृद्धजन को चार सौ रूपये एवं 80 साल या 80 से अधिक उम्र वाले को पांच सौ रूपये प्रदान किये जाते है। इसके लिए दो रंगीन फोटो, आधार कार्ड एवं बैंक खाता का छायाप्रति आवेदन के साथ अवश्य लगाएं। काॅउन्टर पर जमा करने के उपरांत 42 दिनों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जाॅचोपरांत पेंशन की स्वीकृति दी जाती है। 10 सितम्बर को कारे पंचायत के सुरदासपुर, महसार के सिरारी एवं हथियावाॅ पंचायत के महादलित टोला में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जायेगा। आज इस अवसर पर सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, संजय कुमार गोपनीय प्रभारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, नंद किशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ समाहरणालय के कई अधिकारी, कर्मचारी और नाटक मंडली के सभी सदस्य उपस्थित थें।