
बिहार डेस्कः मोकामा के पास घोसवरी ब्लॉक प्रमुख जयवर्धन गुप्ता आज अहले सुबह एक लाख घूस लेते निगरानी के हत्थे चढ़ गए। मामला यह था कि सम्यागढ़ और पैजुना मुखिया ने निगरानी को यह शिकायत की थी कि सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन हेतु वीडियो के द्वारा लगातार घूस की मांग की जा रही है,जिससे योजना ठप पड़ा है । योजना की स्वीकृति और धनराशि जारी करने के एवज में इस शिकायत को प्राप्त करने के बाद निगरानी की टीम ने जब जांच की तो शिकायत को सही पाया और आज अहले सुबह मोकामा के बोल दिया टोला स्थित जयवर्धन गुप्ता के निजी आवास पर घूस लेते उन्हें रंगे हाथों निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया निगरानी की टीम में डीएसपी के साथ अन्य अर्थ पदाधिकारी भी मौजूद थे जिन्होंने इस बात की पुष्टि की है की वीडियो ने सात निश्चय योजना के तहत योजना की स्वीकृति और धनराशि जारी करने के एवज में घूस लेते गिरफ्तार किए गए हैं
