
सेंट्रल डेस्कः कांग्रेस ने मोदी सरकार के राफेल डील घोटाले को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राफेल पोल खोल यात्रा (साइकिल यात्रा) शुरू की है। हरियाणा के कुंडली बॉर्डर से आरंभ होकर राज्य के बीस स्थानों पर जाएगी।साइकिल यात्रा के पहले दिन कांग्रेस ने बताया कि आज के कुंडली बॉर्डर से शुरू हो रही है। भ्रष्ट भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेंगे। भाजपा का महापूँजीपतियों के साथ का गठबंधन उजागर करेंगे। भाजपा भगाओ, देश बचाओ। इन सभी बातों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने लिखा कि आज से कुंडली बॉर्डर से शुरू होगी। इस यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार ने अनिल अंबानी के साथ मिलकर जो हजारों करोड का घोटाला किया है, भ्रष्टाचार किया है, देश की सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ किया है उसे साइकिल यात्रा के माध्यम से उजागर करेंगे।
